एनसीसी कैडेट्स की चयन प्रक्रिया सम्पन्न, 52 नए केडेट्स किए गए भर्ती

एनसीसी कैडेट्स की चयन प्रक्रिया सम्पन्न, 52 नए केडेट्स किए गए भर्ती
  • सहारनपुर में एसएएम इंटर कालेज में एनसीसी कडेट्स भर्ती प्रक्रिया के दौरान साक्षात्कार लेते एनसीसी अधिकारी।

सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था एसएएम इंटर कॉलेज में एन.सी.सी. केडेट्स (2025-26) की भर्ती सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गुप्ता, एएनओ चीफ ऑफिसर ब्रिजेश पुंडीर के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण आयोजन अनुशासित एवं प्रभावी रूप से सम्पन्न हुआ।

इस भर्ती कार्यक्रम को 83 एनेन.सी.सी. बटालियन, सहारनपुर से आए सूबेदार यू बी आले,हवलदार थान सिंह, हवलदार किशन सिंजाली ने नियमबद्ध तथा पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराया। जिसमे छात्रों की सीट अप, पुश अप, फिजिकल परीक्षा, नाप तोल के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी कराई गई, जिनमें से केवल 52 कैडेट्स का सलेक्शन होना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गुप्ता जी ने कहा कि एनसीसी युवाओं के चरित्र निर्माण और नेतृत्व विकास का सशक्त माध्यम है, हमारे विद्यालय के कई छात्र देश सेवा हेतु सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय इस पर गर्व करता है कि हमारे छात्र राष्ट्र सेवा की इस परंपरा से जुड़ रहे हैं।

चीफ आफिसर ब्रिजेश पुंडीर ने बताया कि मौसम खराब होने पर भी छात्र छात्राओं में एन सी सी भर्ती के प्रति गजब का अनुशासन, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली। चयनित कैडेट्स अब विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेकर विद्यालय व जनपद का नाम ऊँचा करेंगे। इस अवसर पर रामवीर सिंह, नवीन गुलाटी, सुधीर कुमार, सतेन्द्र कुमार सिंह, सुमित साहनी, सुबोध पुंडीर आदि उपस्थित रहे।महापौर व नगरायुक्त ने किया गोगा महाड़ी का निरीक्षण