कौशांबी। विधायक राजूपाल हत्याकांड में आरोपित और भगोड़ा शूटर अब्दुल कवि पर आईजी चंद्र प्रकाश द्वारा इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई। सरायअकिल के भखंदा उपरहार निवासी अब्दुल कवि लगभग 18 साल से फरार है। छह मार्च को उसके घर में असलहे मिलने की जानकारी पर पुलिस ने उसके मकान को बुलडोजर से ढहा दिया था। उसी दिन एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं शनिवार को एसपी ने आइजी द्वारा इनाम की धनराशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये किए जाने की पुष्टि की है।
शूटर अब्दुल कवि पर 50 हजार का इनाम घोषित, माफिया अतीक अहमद का है बेहद करीबी
माफिया अतीक अहमद के करीबी शूटर अब्दुल कवि पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है। बता दें कि अब्दुल कवि राजू पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा है। इससे पहले उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।