Coronavirus Vaccine: वैक्सीन लगने के बाद वो 5 काम जो आप पूरी आज़ादी से कर सकेंगे!
नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी को एक साल से ज़्यादा का समय हो चुका है। इस ख़तरनाक वायरस ने दुनियाभर में अभी तक 27 लाख से ज़्यादा लोगों की जान ले ली है, वहीं 12 करोड़ से ज़्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है। भारत में पिछले कुछ महीनों में कोरोना के मामले कम होते दिखे थे, लेकिन एक बार फिर मामले तेज़ी से बढ़ते नज़र आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हो गई है। ऐेसे में वैक्सीन लगवाना और भी ज़रूरी हो गया है।
वैक्सीन लगवाने से आपको कोरोना के गंभीर संक्रमण का ख़तरा कम हो जाता है, लेकिन फिर भी कुछ सावधानियां है, जो आपको बरतनी होंगी। हम सभी कोरोना महामारी से पहले की अपनी ज़िंदगी को वापस पाना चाहते हैं, लेकिन शायद उस वक्त को दोबारा हासिल करने में समय लगेगा। आइए एक नज़र डालते हैं कि कोविड वैक्सीन शॉट लगवाने के बाद आप क्या कर सकेंगे और क्या नहीं।
वैक्सीन कोविड संक्रमण का इलाज नहीं है, बल्कि ये इसे तेज़ी से फैलने से रोकने में मदद करेगी। वैक्सीन लगने के बाद भी आपको कोरोना वायरस हो सकता है, लेकिन ये संक्रमण गंभीर रूप नहीं लेगा और इससे मौत का ख़तरा भी कम हो जाएगा। यही वजह है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी आपको मास्क पहने रखना है, शारीरिक दूरी बनानी है और स्वच्छता का ख़ास ख़्याल रखना है।
हालांकि, अमेरिका के सेंटर ऑफ डिज़ीज़ कंट्रोल ने एक लिस्ट जारी कर ये जानकारी दी है कि कोविड की दोनों डोज़ लगने के बाद कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जो आप कर सकेंगे, जो पिछले एक साल से महामारी के कारण नहीं कर
1. वैक्सीनेड लोगों के साथ मास्क पहनने की ज़रूरत नहीं
वैक्सीन लगने के बाद आपको मास्क पहनना नहीं छोड़ना है, लेकिन एक चीज़ है जो वैक्सीन लगवा चुके लोग कर सकते हैं। वह ये है कि आप उन लोगों के साथ बिना मास्क के रह सकते हैं, जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपको पूरी वैक्सीन लग गई है, तो आप उन लोगों को बिना ख़तरे के घर पर बुला सकते हैं जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि, ऐसा सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ होगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हैं। एक व्यक्ति सभी सुरक्षित माना जाएगा, जब उसे वैक्सीन की दूसरी डोज़ को लगवाए हुए 2 हफ्ते हो गए हैं।
2. कोविड के मरीज़ों की देखभाल कर सकेंगे
कोरोना की पूरी वैक्सीन लगवाने के बाद आप कोरोना से संक्रमित किसी व्यक्ति की देखभाल बिना किसी डर के कर सकते हैं। यही वजह है कि वैक्सीन सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी गई है, जैसे हेल्थकेयर वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स और दूसरा स्टाफ, जिन्हें आगे रहकर कोरोना से लड़ाई लड़नी पड़ रही है। वैक्सीन के बाद भी मास्क पहनना, हाथों की सफाई एक ज़रूरी सावधानी के तौर पर याद रखनी होगी, लेकिन सीधे तौर पर कोविड से संक्रमित होने के आसार बेहद कम हो जाएंगे।
3. क्वारंटीन की ज़रूरत नहीं होगी
सीडीसी की गाइडलाइन्स के मुताबिक, जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग गई हैं, उन्हें क्वारंटीन करने की ज़रूरत नहीं होगी। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आपके घर बुज़ुर्ग या पहले से बीमार लोग मौजूद है, उस केस में आपको क्वारंटीन करना चाहिए।
4. जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी उनसे सावधानी से मिलें
इस वक्त करोड़ों ऐसे लोग हैं, जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है और ऐसे भी हैं जो वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते। इसका मतलब ये नहीं कि अब लोग आपस में मिलजुल नहीं सकेंगे। अगर आपने वैक्सीन लगवा ली है, तो आप उन सभी लोगों से मिल सकते हैं, जिन्हें वैक्सीन लगी है या नहीं। बस आपको ज़रूरी सावधानियों का ख़्याल रखना होगा। घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना, कई बार होथ धोना और डिसइंफेक्ट करना।
5. कोविड के लक्षण नहीं दिख रहे हैं तो टेस्ट करवाने की भी ज़रूरत नहीं
जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है, उन्हें संक्रमित लोगों से मिलने के बाद भी टेस्ट करवाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस वक्त, रैपिड टेस्टिंग और स्क्रीनिंग दो तरह के तरीके हैं, जिनकी मदद से उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जो संक्रमित हैं। हालांकि, जब लोग एक बार पूरी तरह से वैक्सीनेट हो जाएंगे, तो उन्हें तब तक टेस्ट नहीं करवाना पड़ेगा जब तक कोविड के लक्षण न नज़र आएं।