शिविर में ४६ लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

- सहारनपुर में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक।
सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के तत्वावधान में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में 46 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. रतनपाल सिंह सुमन ने रिबन काटकर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट के ब्लड मोटिवेटर विनीत रामपाल व नवनीत जैन ने कहा कि शिविर में अनेक लोग रक्तदान करने और जीवन बचाने के लिए एक साथ आए हैं। हम उन सभी दानदाताओं के आभारी हैं जिन्होंने रक्तदान किया है। संस्था की संरक्षक नीरूसिंह ने कहा कि शिविर में एकत्र हुआ रक्त थैलीसीमिया पीडि़त बच्चों और रोगियों की मदद करने में सहायक सिद्ध होगा जिन्हें चिकित्सीय आपात स्थिति में रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है। संस्था 24 घंटे जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियमित आधार पर ऐसे शिविर आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर में अनेक रक्तदान मौजूद रहे।