शिविर में 45 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

- सहारनपुर में रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देते आयोजक।
सहारनपुर [24CN]। श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार व फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के तत्वावधान में गीता जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में 45 रक्तदाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
बाजोरिया रोड स्थित सिटी लायंस ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ सिटी मैजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी, अतुल जोशी महाराज, महामंत्री सुरेंद्र मोहन सिंह चावला, समिति के अध्यक्ष पवन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। नगर मैजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी, अतुल जोशी महाराज, पवन कुमार, विवेक मनोचा ने कहा कि शिविर में रक्तदाताओं द्वारा जो स्वैच्छिक रक्तदान किया गया है वह महान कार्य व सेवा है। इस तरह के सेवा कार्यों में सभी संस्थाओं को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।
शिविर में संदीप गोयल, विकास गुम्बर, अनुज चौधरी, सुरेश रवि, संदीप सैनी, नितिन अरोड़ा, सचिन, राघव मलिक, संजय रवि, कुणाल अरोड़ा, गौरव चौधरी, अमित ओझा, हिमांशु, आकाश, निमित, आशु नामदेव, सचिन कुमार, अभिषेक तोमर, शुभम किनरा, सचिन कुमार, सुभाष कश्यप, विशाल सैनी, सुमित सैनी, अरूण प्रजापति ने रक्ॅतदान किया। इस दौरान अजय मलिक, अशोक बजाज, आर. के. मल्होत्रा, श्याम छाबड़ा, अर्जुन शर्मा, हिमांशु नारंग, सुरेंद्र, नवीन चावला, जितेंद्र सैनी, तरूण भोला, रामरतन, अंकित चौहान, गुलिस्ता, विनय, अश्विनी, ज्योति आदि मौजूद हे।