मेरठ में भाजपा विधायक समेत आज मिले 44 नए संक्रमित, सहारनपुर में 18 की रिपोर्ट पाॅजिटिव
कोरोना वायरस ने किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी को भी चपेट में लिया। मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब ने बुधवार को विधायक में संक्रमण की पुष्टि की। विधायक सत्यवीर त्यागी कोरोना से संक्रमित होने वाले मेरठ के पहले जनप्रतिनिधि हैं। विधायक को दिल्ली के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक सत्यवीर त्यागी गढ़ रोड मेरठ स्थित प्रेम प्रयाग कालोनी में रहते हैं, जबकि परिवार नोएडा में रहता है।
विधायक सत्यवीर त्यागी ने बताया कि उनके ऑफिस में कंप्यूटर चलाने वाले युवक को कोरोना हुआ था जिसके बाद उनकी रसोई में काम करने वाला युवक भी पॉजिटिव मिला। अब विधायक सत्यवीर त्यागी के साथा साथ उनका गनर भी पॉजिटिव आया है।
510 आर्मी बेस वर्कशॉप के दो जवान और एमडीए का मेट भी कोरोना संक्रमित मिल है। हालांकि, एमडीए का मेट गंगानगर स्थित सामुदायिक भवन में तैनात था। कार्यालय में उसकी ड्यूटी नही थी।
जिले में कोरोना से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज के कोविड.19 अस्पताल से पूरी तरह स्वस्थ होने पर दो मरीजों की छुट्टी की गई है। कोरोना विजेताओं का आंकड़ा भी एक हजार के पार पहुंच चुका है। सीएमओ में बताया कि मंगलवार को स्वस्थ होने पर 45 लोगों की छुट्टी की गई है। कोरोना विजेताओं की संख्या 1048 हो गई है।
बागपत में दो स्वास्थ्यकर्मियों समेत सात संक्रमित
बागपत जिले में कोरोना संक्रमण के सात मामले आए हैं। इनमें सिसाना गांव के दो स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। अब संक्रमितों की संख्या 483 पर पहुंच गई है।
शामली जनपद में कोरोना के आठ नए केस मिले हैं। इनमे सात शामली शहर के और एक झिंझाना में है। नौ लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 41 हैं।
सहारनपुर जनपद में आज 18 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 572 है। कुल एक्टिव केसों की संख्या 117 है जबकि 451 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जिले में अब तक संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है।
मुजफ्फरनगर में आज दोपहर को 17 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 8 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। जिले में आज मिले संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है।