गाजियाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत
- गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक परिवार के 4 लोगों को गोली मार दी गई. गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक का नाम रहिसुद्दीन बताया जा रहा है. गोली लगने से उसके दो बेटों की भी मौत हो गई.
गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक परिवार के 4 लोगों को गोली मार दी गई. गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक का नाम रहिसुद्दीन बताया जा रहा है. गोली लगने से उसके दो बेटों की भी मौत हो गई. जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. रहिसुद्दीन कपड़ों का व्यापारी था. मामले की जानकारी मिलते ही लोनी थाना सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है.