shobhit University Gangoh
 

4, 6, 6, 6, 4… लियाम लिविंगस्टोन ने जमकर की राशिद खान की धुनाई, 5 गेंदों में ठोक दिए इतने रन

4, 6, 6, 6, 4… लियाम लिविंगस्टोन ने जमकर की राशिद खान की धुनाई, 5 गेंदों में ठोक दिए इतने रन

द हंड्रेड में 12 अगस्त को जारी सीजन के 10वें मैच में बर्मिंघम फीनिक्स ने ओवल इंविंसिबल को 4 विकेट से हराया। इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने बर्मिंघम फीनिक्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में 69 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने राशिद खान के 5 गेंद पर 26 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए। इसका वीडियो द हंड्रेड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

राशिद खान ने फेंका अपने टी-20 करियर का सबसे महंगा स्पेल

आपको बता दें कि राशिद खान ने इस मैच में 20 गेंदों में 59 रन लुटा दिए। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। यह राशिद के टी-20 करियर का सबसे महंगा स्पेल है। इससे पहले उन्होंने IPL 2018 में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में 55 रन दिए थे। इस मैच में भी उनके पांच गेंदों के सेट ने मुकाबले का रुख पलट दिया। इससे पहले राशिद ने मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट के खिलाफ मैच में 3-3 विकेट चटकाए थे।

 

 

विल स्मीड और लिविंगस्टोन ने खेली शानदार पारी

मुकाबले की बात करें तो बर्मिंघम फीनिक्स के सामने इस मैच में जीत के लिए 181 रन का टारगेट था। इस लक्ष्य को टीम ने लिविंगस्टोन की तूफानी पारी के बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 98 गेंदों में हासिल कर लिया। लिविंगस्टोन ने इस मैच में 27 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। उनके अलावा विल स्मीड ने 29 गेंदों पर 51 और जो क्लार्क ने 14 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया।

डोनोवन फरेरा की पारी गई बेकार

इससे पहले ओवल इंविंसिबल की टीम 100 गेंद खेलने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में कामयाब रही। टीम की तरफ से डोनोवन फरेरा ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 63 रन बनाए। वहीं जॉर्डन कॉक्स ने 30 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। इनके अलावा सैम करन ने 14, सैम बिलिंग्स ने 17 और राशिद खान ने 16 रन का योगदान दिया।

Jamia Tibbia