
शिविर में 38 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
- सहारनपुर में आयोजित शिविर में रक्तदान करता रक्तदाता एवं मौजूद समिति के पदाधिकारी।
सहारनपुर। सामाजिक संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 38 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया है। नुमाइश कैम्प के गोपाल नगर स्थित गोपाल मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर का अतिथियों ने विधिवत शुभारम्भ किया। ट्रस्ट के समर्पित पदाधिकारी पार्थ माहेश्वरी की स्मृति में उनके जन्मदिवस पर आयोजित शिविर का संयोजन ब्लड डोनेशन विंग के अध्यक्ष अंकित तनेजा द्वारा किया गया। शिविर में पार्थ माहेश्वरी के परिजनों सहित कुल 38 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ संरक्षक अश्वनी कुमार मित्तल एवं नीरू सिंह ने कहा कि फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट का मिशन समाज में स्वैच्छिक रक्तदान को निरंतर बढ़ावा देना है। पार्थ माहेश्वरी जैसे युवाओं का योगदान इस मिशन को दिशा और प्रेरणा देता है। योगेश पंवार (मोटिवेशन विंग, उपाध्यक्ष) और नंदिनी बठला (उपाध्यक्ष, महिला विंग) ने कहा कि रक्तदाताओं की सहभागिता दर्शाती है कि समाज पार्थ माहेश्वरी के विचारों और सेवा भाव को आगे बढ़ा रहा है।
संगठन विंग के अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल एवं महासचिव अभयराज चैधरी ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। यह ऐसा महादान है, जिससे किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिलता है। ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य तरुण भोला ने कहा कि पार्थ माहेश्वरी केवल एक रक्तदाता नहीं थे, बल्कि वे एफबीडी परिवार की आत्मा थे। उनकी सक्रियता, अनुशासन और सेवा भाव आज भी टीम के लिए प्रेरणास्रोत है। शिविर में पंकज जुनेजा, कुसुमलता, नितिन बजाज, लविश, सुमन कालरा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
