60 दिन की अन्तरिम जमानत पर 38 बन्दी रिहा

सहारनपुर [24CN]।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सी.डि.) श्री हृषीकेश पाण्डेय ने बताया कि जिला कारागार सहारनपुर में कुल 38 विचाराधीन बन्दियो को अन्तरिम जमानत पर 60 दिन के लिये रिहा किया गया है।

श्री हृषीकेश पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद की हाई पावर कमेटी के निर्देशो के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि कु0 आराधना रानी प्रथम अपर जिला जज ने 09 तथा श्री रोहित पुरी सिविल जज (जू0डी0) हवाली ने कुल 29 बन्दियों को 7 वर्ष तक की सजा वाले बन्दियों को छोडा।

इस कार्य हेतु जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारीगण की कमेटी का गठन किया है जो प्रत्येक सोमवार, बुद्धवार व शुक्रवार को ऐसे विचाराधीन बन्दियो को अग्रिम आदेश तक छोडेगी। उन्होने कहा कि इस प्रकार अभी तक जिला कारागार सहारनपुर एवं उपकारागार देवबन्द से 154 बन्दी छोडे जा चुके है।