370 जम्मू-कश्मीर की पहचान थी, पाकिस्तान से ट्रेड बहाल हो: महबूबा मुफ्ती

370 जम्मू-कश्मीर की पहचान थी, पाकिस्तान से ट्रेड बहाल हो: महबूबा मुफ्ती
  • जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बैठक होने के बाद पीपीडी नेता महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आर्टिकल 370 को असंवैधानिक तरीक़े से हटाया गया. 5 अगस्त 2019 के बाद से राज्य के लोग परेशान है, ख़ुद को शोषित महसूस कर रहे है.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बैठक होने के बाद पीपीडी नेता महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आर्टिकल 370 को असंवैधानिक तरीक़े से हटाया गया. 5 अगस्त 2019 के बाद से राज्य के लोग परेशान है, ख़ुद को शोषित महसूस कर रहे है. आर्टिकल 370 हमारे रोजगार, ज़मीन के अधिकार को सुनिश्चित करता है. उससे कोई समझौता हमे मंजूर नहीं है. हम लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण तरीक़े से अपना विरोध करते रहेंगे. आर्टिकल 370 जम्मू-कश्मीर की पहचान थी. हम इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे. वहीं, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान के साथ दोबारा ट्रेड को बहाल किया जाए.

पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में बात हुई. 5 अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर के लोग बहुत मुश्किल में हैं. 370 को गैरकानूनी तरीके से हटाया गया. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल हो. मैं फिर कह रही हूं कि पाकिस्तान से बातचीत हो. लोगों की भलाई के लिए पाकिस्तान से भी बात हो.

Jamia Tibbia