मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए

मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए

मुजफ्फरनगर, 16 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को जेल में 18 कैदियों समेत 37 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में इस समय मरीजों की संख्या 292 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर के सीएमओ प्रवीण चोपड़ा ने कहा कि मेरठ के एक अस्पताल में संक्रमण का इलाज करा रहे जिले के एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 21 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक कुल 933 मरीज इस संक्रमण से उबर चुके हैं। रविवार को 25 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

चोपड़ा ने कहा कि जिले में संक्रमण के अब तक कुल 1,246 मामले सामने आ चुके हैं।

इस बीच कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।


विडियों समाचार