देहरादून जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किल, आज से सात फरवरी-2020 तक 32 ट्रेनें रहेंगी रद्द

देहरादून जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किल, आज से सात फरवरी-2020 तक 32 ट्रेनें रहेंगी रद्द

अगर आप अब ट्रेन से देहरादून जाने का प्लान बना रहें तो दिक्कतें झेलनी होंगी। अगले तीन महीने तक देहरादून स्टेशन के यार्ड में कार्य के चलते ट्रेनों का आवागमन बंद हो जाएगा। रेलवे ने दस नवंबर से सात फरवरी-2020 तक देहरादून जाने वाली 32 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसमें मेरठ से गुजरने वाली अप-डाउन की 12 ट्रेनें भी शामिल हैं।

हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर देहरादून यार्ड की री-मॉडलिंग का काम पूरा करने के लिए 90 दिनों तक यातायात ब्लॉक रहेगा। इस कार्य के होने से अहमदाबाद से हरिद्वार जाने वाली योगा एक्सप्रेस का संचालन नौ नवंबर से छह फरवरी तक मेरठ सिटी तक किया जाएगा।

दिल्ली से चलकर वाया मेरठ, देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस दस नवंबर से 24 दिसंबर तक हर्रावाला और 25 दिसंबर से सात फरवरी तक हरिद्वार तक चलेगी। दिल्ली से वाया मेरठ, देहरादून तक जाने वाली जनशताब्दी 11 नवंबर से रद्द कर दी जाएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
देहरादून-कोच्चिवली एक्सप्रेस – 11 नवंबर से तीन फरवरी
ओखा-देहरादून एक्सप्रेस- 15 नवंबर से 31 जनवरी
देहरादून-ओखा एक्सप्रेस – 17 नवंबर से दो फरवरी
उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस – 13 नवंबर से छह फरवरी
देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस – 12 नवंबर से पांच फरवरी
इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस – नौ नवंबर से नौ फरवरी
देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस – आठ नवंबर से आठ फरवरी
नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी – 11 नवंबर से नौ फरवरी
देहरादून- नई दिल्ली जनशताब्दी – 11 नवंबर से आठ फरवरी
बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस – आठ नवंबर से छह फरवरी
मंदसौर-मेरठ सिटी- आठ नवंबर से छह फरवरी
देहरादून-बांद्रा टर्मिनस – दस नवंबर से आठ फरवरी
मेरठ सिटी-मंदसौर एक्सप्रेस – दस नवंबर से आठ फरवरी


विडियों समाचार