शिविर में ३०३ रक्तदाओं ने किया स्वैच्छिक

शिविर में ३०३ रक्तदाओं ने किया स्वैच्छिक
  • सहारनपुर में नानौता में एफबीडी ट्रस्ट के शिविर का शुभारम्भ करते अतिथि।

नानौता। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के बैनर तले शहीद सुखदेव, भगतसिंह व राजगुरू की शहादत को समर्पित 122वें रक्तदान शिविर में 303 रक्तदाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कस्बा नानौता के किसान सेवक इंटर कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन कालेज के प्रधानाचार्य डा. प्रवीण मिश्रा व एफबीडी ट्रस्ट के संरक्षक अश्विनी कुमार मित्तल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

बारिश के कारण कुछ समय के लिए शिविर बाधित रहा परंतु जब बात देश के शहीदों को समर्पित अपने लहू से रक्तांजलि अर्पित करनी हो तो कोई बाधा किसी भी देशभक्त को अपनी देशभक्ति साबित करने से नहीं रोक सकती। इसके परिणामस्वरूप शिविर में 303 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर के संयोजक राहुल सिंह व एफबीडी ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज पांचाल ने बताया कि संस्था विगत 8 सालों से जरूरतमंद परिवार को किसी भी इमरजेंसी में पूरे सहारनपुर में रक्त, प्लेटलेट्स व प्लाज्मा उपलब्ध कराने का काम करती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान पुण्य कार्य है। रक्तदान करने से अपने शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। एक यूनिट रक्तदान से हम तीन जिंदगी बचा सकते हैं। इस दौरान मोहित राणा, आमिर रजा, सुबोध चौहान, अरूण कुमार, प्रिंस, अमरजीत, आंचल, सोनम राणा, लोकेश, सुधीर, रोहित आदि मौजूद रहे।