सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 30 प्रत्याशियों ने किए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 30 प्रत्याशियों ने किए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल
  • सहारनपुर में अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन पत्र जमा करने जाते प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच के प्रत्याशी।

सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में आज ठा. बिसम्बर सिंह पुंडीर व प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के प्रत्याशियों ने अध्यक्ष व महासचिव समेत सभी 11-11 पदों पर अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि निर्दलीय अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी साधूराम चैहान समेत आठ अन्य प्रत्याशियों ने भी विभिन्न पदों के लिए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में आज दीवानी कचहरी के बार सभागार में मुख्य चुनाव अधिकारी अक्षयमित्र वत्स, चुनाव अधिकारी सूर्यश्याम शर्मा एडवोकेट, प्रणव आदियान, सुनील कुमार पुंडीर व शहजाद अंसारी के समक्ष बाबू बिसम्बर सिंह, गुट की ओर से अध्यक्ष पद के लिए राजीव गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार चैधरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिए नितिन कुमार धीमान, महासचिव पद के लिए निशांत त्यागी, संयुक्त सचिव पद के लिए ऋषिरंजन राणा व मेहर सिंह, सदस्य गवर्निंग कौंसिल वरिष्ठ के योगेश कुमार काम्बोज व राकेश कुमार बर्मन, सदस्य गवर्निंग कौंसिल कनिष्ठ पद के लिए सचिन कुमार व जुबी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

जबकि प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच की ओर से अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उपदेश कुमार अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती प्रीति सैनी, कोषाध्यक्ष पद पर गौरव दीक्षित, महासचिव पद पर जयवीर सिंह, संयुक्त सचिव पद पर राजकुमार वर्मा व जमाल साबरी, सदस्य गवर्निंग कौंसिल वरिष्ठ के लिए दलीप सेठ व श्रीमती रोशनी सिंह, सदस्य गवर्निंग कौंसिल कनिष्ठ के लिए कु. सोनिया व मौ. साकिब ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

इसके अलावा जागरूक अधिवक्ता मंच की ओर से अध्यक्ष पद पर रमेश चंद्र, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद पर समय सिंह, महासचिव पद पर फरीद अहमद सिद्दीकी, संयुक्त सचिव पद पर संदीप कुमार, सदस्य गवर्निंग कौंसिल कनिष्ठ के लिए बाबूराम व फैसल ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय साधूसिंह पुंडीर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी अक्षयमित्र वत्स के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी सुनील कुमार पुंडीर, प्रणव आदियान, सूर्यप्रकाश शर्मा व शहजाद अंसारी द्वारा की गई जांच में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी अक्षयमित्र वत्स ने बताया कि 20 दिसम्बर को दोपहर एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे