एक करोड़ रूपए कीमत की तीतरों में 30 बीघा सरकारी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त

सहारनपुर [24CN] । तहसील नकुड़ क्षेत्रान्तर्गत चल रहे एन्टी भू-माफिया अभियान के अन्तर्गत तीतरो में वृहत गौशाला के समीप स्थित लगभग एक करोड़ रूपए लागत की 30 बीघा सरकारी भूमि खसरा नम्बर 31म को अवैध कब्जाधारियों के कब्जे से मुक्त कराई गयी।
ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नकुड़ श्री हिमांशु नागपाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि इस भूमि पर काफी लम्बे समय से कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था। उन्होंने कहा कि भूमि के सम्बन्ध में आवश्यक जांच के बाद कब्जे की सूचना सही पाये जाने पर तहसील राजस्व टीम एवं पुलिस टीम के द्वारा मौके पर टैªक्टर चलवाकर भू-माफियाओं का कब्जा हटवा दिया गया है। उन्होंने बताया किा प्रश्नगत भूमि में चारा की बुआई करा दी गयी है, जिससे गौशाला में स्थित पशुओं के लिए हरा चारा की सुविधा उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि सम्बधिंत लेखपाल को निर्देश दिए गए है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जाधारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाए।
