मुंबई के पास मुंब्रा इलाके में अस्पताल में लगी आग, अब तक 4 मरीजों की मौत

मुंबई के पास मुंब्रा इलाके में अस्पताल में लगी आग, अब तक 4 मरीजों की मौत
Mumbai Hospital Fire
  • महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास मुंब्रा इलाके में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई है. इस घटना में अब तक 4 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई है. इस घटना में अब तक 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित निजी अस्पताल के आईसीयू में यह आग लगी थी. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. आईसीयू में भर्ती अब तक तीन मरीजों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि घटना के वक्त आईसीयू में कुल 8 मरीज भर्ती थे. आग  पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के आईसीयू में देर रात करीब पौने 4 बजे यह आग लगी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों का रेस्क्यू किया गया. आईसीयू में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती किए जाने के दौरान 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया. हालांकि आग पर काबू जा सका है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. इसके अलावा अस्पताल में आग लगने की वजह का भी पता नहीं चल पाया है.

Jamia Tibbia