नाम बदलकर नौकरी कर रहे थे 3 सरकारी शिक्षक, STF टीम ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा

नाम बदलकर नौकरी कर रहे थे 3 सरकारी शिक्षक, STF टीम ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश में फर्जीवाड़े की कहानी जल्दी खत्म होती नहीं दिख रही है। ऐसे में मैनपुरी की शिक्षिका अनामिका शुक्ला की गिरफ्तार के बाद  जनपद बाराबंकी से भी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जहां फ़र्ज़ी तरीक़े से दूसरे व्यक्ति के अभिलेखों के जरिए अपना असली नाम बदलकर तीन सरकारी अध्यापक नौकरी कर रहे थे। तीनों अध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने नोटिस भेजा है।

बता दें कि जिला के तहसील हैदरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पट्टी के तीन अध्यापक रजत, सीठूमऊ के अभिषेक त्रिपाठी, रामनगर के नारायनपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिकांत मिश्रा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस भेजी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह शिक्षक नाम बदलकर नौकरी कर रहे थे। जब इनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया तो उसका जवाब भी नहीं दिया गया और न ही कार्यालय में आकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। यह शिक्षक स्पष्टीकरण तलब करने के बाद से गायब हैं। ऐसे में अब इनकी सेवा समाप्ति के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन सभी शिक्षकों को 15 दिन का मौका दिया गया है। इस दौरान वे अपना पक्ष रख सकते हैं।


विडियों समाचार