गाजियाबाद में 29 साल के व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, आठ के खिलाफ मामला दर्ज
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके में 29 साल के एक व्यक्ति की उसके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गयी और पुलिस ने इस सिलसिले में स्थानीय भाजपा विधायक के पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी मोदीनगर के थाना प्रभारी जय करन सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार की रात की है, जब पीड़ित अक्षय सांगवान तिबरा गांव में कृष्ण कुंज कॉलोनी में अपना जन्मदिन मना रहा था । उन्होंने बताया कि रात करीब आठ बजे हमलावर मौके पर पहुंचे और सांगवान को फोन किया और बाहर आकर मिलने के लिये कहा ।
पुलिस ने बताया कि वह जब घर के बाहर आया तो उन लोगों ने उस पर अंधाधुंध गोली चलायी और मौके से फरार हो गये । पुलिस ने बताया कि घटना के बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया । मरने वाले के परिजनों ने आधी रात में कुछ समय के लिये दिल्ली मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। उन्होंने यह मांग की कि हत्यारों को बिना देरी के गिरफ्तार किया जाये । पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । इसमें अश्विनी, विकास, सापू गुर्जर, अमति उर्फ चुइया, आदित्य उर्फ वासू, रूबी, स्थानीय भाजपा विधायक मंजू सिवाच के पति देवेंद्र सिवाच और तिबरा गांव के मुखिया के पति आशीष शामिल हैं । उन्होंने बताया कि सांगवान के पिता की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया है ।