देवबंद में 29 ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

- देवबंद के सांपला बक्काल गांव में शपथ ग्रहण करती नवनिर्वाचित प्रधान व पंचायत सदस्य।
देवबंद [24CN] : गांव की सरकार बनाने को प्रधान चुने जाने के बाद मंगलवार को ब्लाक की 64 ग्राम पंचायतों में 29 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की। कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराई गई। परियोजना निदेशक यपीडीद्ध दुष्यंत कुमार ने प्रधानों को शपथ दिलाई।
64 ग्राम पंचायतों वाले ब्लाक देवबंद में संबंधित ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन अथवा प्राइमरी स्कूल के भवनों में प्रधानों ने वर्चुअल शपथ ग्रहण की। पहले दिन कोरम पूरा करने वाली 29 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। परियोजना निदेशक दुष्यंत कुमार ने बताया कि शेष 20 ग्राम पंचायतों के प्रधान व पंचायत सदस्य बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे। जबकि कोरम पूरा न करने वाली ग्राम पंचायतों मेघराजपुर, नन्हेड़ा आसा, लखनौती, फतेहपुर, दूधली, रामुपुर निजामपुर, नगलीनूर, शहजादपुर, सुल्तानपुर, दिवालहेड़ी, साखन खुर्द, बढ़ेड़ी मजबता, कुरड़ी और महतौली के नवनिर्वाचित प्रधानों को अभी शपथ ग्रहण नहीं कराई जा सकेगी।