मेरठ जोन की 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता सम्पन्न

मेरठ जोन की 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता सम्पन्न
  • सहारनपुर में विजेता खिलाडिय़ों के साथ अतिथिगण।

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में दिनांक 29 जून 2025 से आयोजित मेरठ जोन की 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस जूडो, वुशू, ताइक्वांडो, कराटे एवं पेंचक सिलाट प्रतियोगिता-2025 का समापन आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा किया गया। समापन अवसर पर उन्होंने विजयी प्रतिभागियों एवं निर्णायकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

कार्यक्रम में  सिद्धार्थ वर्मा (पुलिस अधीक्षक यातायातध्लाइन्स), राहुल चोपड़ा (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी), मनोज कुमार यादव (क्षेत्राधिकारी लाइन्स), शैलेन्द्र गौतम,  अमित श्रीवास्तव,  वीरेंद्र बहादुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कराटे प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग वर्ग के 67 किग्रा प्रथम, मौ. हाशिम (सहारनपुर) द्वितीय, भूपेन्द्र (मेरठ) 75 किग्रा, प्रथम, जुगनू (सहारनपुर), द्वितीय, अमित कुमार (गाजियाबाद) 84 किग्रा प्रथम, उज्जवल तोमर (सहारनपुर), द्वितीय रविंद्र (गाजियाबाद) 84़ किग्रा, प्रथम प्रतीक कुमार (गाजियाबाद), द्वितीय दृ मनवीर (बागपत) महिला वर्ग में 50 किग्रारू प्रथम, दीपा (सहारनपुर), द्वितीय, मीना चैधरी (मेरठ) 55 किग्रा, प्रथम, वर्षा (सहारनपुर) 61 किग्रा प्रथम दृ शीतल (सहारनपुर) 68 किग्रा प्रथम, पूजा रानी (बागपत), द्वितीय, संध्या यादव (मुजफ्फरनगर) 68़ किग्रा, प्रथम, शिमाली शर्मा (सहारनपुर), द्वितीय  मोनिका (गौतमबुद्धनगर) जूडो प्रतियोगिता मे। पुरुष 100़ किग्र प्रथम हरेंद्र राणा (सहारनपुर), द्वितीय नीतू (मेरठ)  प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिंये ताइक्वांडो, वुशू एवं पेंचक सिलाट की पुरुषध्महिला सभी वर्गों में सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ एवं हापुड़ के प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

प्रियंका चैडान (नेशनल रेफरी), अभिषेक चैधरी, रोनक शर्मा, गर्वित गर्व, अमित कुमार, नन्दकिशोर (जिला सचिव, कराटे संघ), दीपक गुप्ता (अंतर्राष्ट्रीय रेफरी, जूडो संघ), पंकज कुमार (जिला सचिव, पेंचक सिलाट), सोनवीर सिंह (सचिव, जिला वुशू संघ), रीतू देवी, शिवानी, राधव वर्मा आदि। कार्यक्रम में  सुभाष पांचाल (अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच, बुलन्दशहर) ने उद्घोषक की भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने आयोजन की सफलता के लिए सभी अधिकारियों, कोचों, प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी एवं भविष्य में और बेहतर आयोजन की आशा जताई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *