शिविर में 28 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

- सहारनपुर में रक्तदान शिविर में दीप प्रज्जवलित करते अतिथि।
सहारनपुर [24CN]। श्रीमती लता चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में 28 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
बडूली स्थित फार्मेसी कालेज के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य, संस्थापक इंद्रसिंह सागवान, गु्रप चेयरमैन प्रवीण चौधरी, गु्रप निदेशक सुनीता चौधरी व संस्था के निदेशक डा. एस. पी. सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित करके किया।
फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट की टीम के डा. अजय गुप्ता, डा.अरूण कुमार, कुलदीप ंिसंह, पिंकू कुमार, अताउल्ला खान, अक्षय कुमार, सारिका व गुलिस्ता ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का सुचारू निर्देशन किया। संस्था के निदेशक डा. एस. पी. सिंह ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम वर्ष में एक बार दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करना बहुत जरूरी है।
मुख्य अतिथि कुलसचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि हमें देश की सेवा में अपने रक्त की बूंद-बूंद को समर्पित करना चाहिए। हमें अपने आजादी के काल में हजारों भाई-बहनों के खूल के बदले को ध्यान में रखते हुए रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि हम भारत मां व देश के अमर शहीदों के ऋण का कुछ अंश चुका सकें। ग्राम प्रधान सुधीर त्यागी ने कहा कि मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय की स्थापना सहारनपुर में होने से मंडल के तीनों जिलों के हजारों छात्र-छात्राओं को सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि गु्रप चेयरमैन प्रवीण चौधरी के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज ग्राम पंचायत बडूली उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान रखती है। क्षेत्र में दूरदराज तक फार्मेसी एवं नर्सिंग जैसी महत्वपूर्ण कक्षाओं का संचालन प्रवीण चौधरी की दूरदर्शिता एवं क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
शिविर में प्रवीण चौधरी, डा. अरिवंद कुमार, डा. योगेंद्र कुमार, अभिनव ढाका, डा. दाऊद, डा. हैदर, डा. फारूख मलिक, मनीष कुमार, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, अरसलान, मुस्कान, शमरीन, मौ. शाकिब, मनीष सैनी, आकाश कुमार, आयुष पेगवाल, अभिषेक सैनी, गौरव उपाध्याय, दीपांशु सोंधी, अनुज कुमार, वसीम नावेद आदि ने रक्तदान किया।
इस दौरान फार्मेसी के प्रधानाचार्य डा. अनुज कपिल, नर्सिंग की प्रधानाचार्य रजनी, प्रशासनिक सहायक आशीष भारती सहित शिक्षक संजीव कुमार, रीता शर्मा, ललीता, अभिनव ढाका, अभिषेक सैनी, सौरव उपाध्याय, दीपक कुमार, रामकुमार, आशा देवी, कमलेश, रीना, पवन, जगमोहन आदि मौजूद रहे।