26 यूपी गल्र्स एनसीसी कैडिटों ने किया श्रमदान

26 यूपी गल्र्स एनसीसी कैडिटों ने किया श्रमदान
  • सहारनपुर में श्रमदान करते एनसीसी कैडेट्स।

सहारनपुर [24CN]। 26 उ.प्र.वाहिनी एनसीसी के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों मुन्ना लाल डिग्री कालेज व विद्या देवी बालिका महाविद्यालय जन्धेड़ा समसपुर के कैडटों द्वारा पुनीत सागर अभियान के तहत इस्तेमाल किये गये प्लास्टिक के कचरे आदि को एकत्र किया, जिसे वाहिनी द्वारा अपने स्रोतों से एकत्रित करके आईटीसी सहारनपुर की एनजीओ को भेजा गया, जहां पर उसका निस्तारण किया जायेगा और वह पुन: उपयोग में लाया जायेगा। रैली में जीसीआई भावना खत्री, एएनओ सारिका त्यागी, 26 उ.प्र.बालिका वाहिनी एनसीसी के 4 पीआई स्टॉफ व एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।