राधा स्वामी सतसंग भवन आयोजित टीकाकरण शिविर मे ढाई सौ से अधिक को लगाये गये कोरोना के टीके

राधा स्वामी सतसंग भवन आयोजित टीकाकरण शिविर मे ढाई सौ से अधिक को लगाये गये कोरोना के टीके
  •  टीकाकरण शिविर का जायजा लेते एसडीएम हिमांशु नागपाल

नकुड  [इंद्रेश त्यागी] राधास्वामी सतसंग भवन मे लगाये गये वेक्सीनेशन सेंटर में ढाई सो से अधिक व्यक्तियो का कोरोना के टीके लगाये गये ।

यंहा नगली रोड पर आयोजित राधा स्वामी सतसंग भवन मे 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिये लगाये गये वेक्सीनेशन शिविर में 250 से अधिक व्यक्यिों को वेक्सीन दी गयी। इस ज्वाईंट मेजिस्टरेट हिमांशु नागपाल ने शिविर का जायजा लिया तथा कहा कि सेवा भावना से किया गया कार्य मानवता के लिये अच्छा संदेश है। इस मौके पर टीकाकरण कराने वाले व्यक्यिो के आने जाने के लिये सेवादारो ने वाहनो की व्यवस्था की थी।

शिविर में महिलाओ व पुरूषों के लिये टीकाकरण अलग अलग व्यवस्था की गयी थी। इसके साथ ही टीकाकरण के बाद टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों के लिये आधा घंटा विश्राम की व नाश्ते की व्यवस्था को सभी ने सराहा।