Saharanpur: गौकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गौकश के पैर में लगी गोली

Saharanpur: गौकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गौकश के पैर में लगी गोली

सहारनपुर [24CN] : गौकशों पर सहारनपुर पुलिस कप्तान की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है। गौकशों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। 31 अगस्त की रात्रि में थाना फतेहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ग्राम जयसिंघा मोड की तरफ आने वाले हैं, जिनके पास अवैध असलहा भी है। सूचना पर फतेहपुर पुलिस जयसिंघा मोड पर चेकिंग कर रही थी तभी दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रूकने का इशारा करने पर दोनो ने पुलिस पर फायरिंग कर जंगल की तरफ भागे।

पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी। फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया तथा इसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश का नाम वजीर पुत्र नजीर निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर है। बदमाश वजीर पर 25 हजार का इनाम भी है। थाना रामपुर मनिहारान से गोकशी के मुकदमे में यह वांछित चल रहा है। इसके अलावा इस पर जनपद के विभिन्न थानो में गंभीर धाराओ में कुल 20 मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा फरार बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।


विडियों समाचार