पहले दिन २०९२ परीक्षार्थियों ने छोड़ी हाईस्कूल परीक्षा
- सहारनपुर में बोर्ड परीक्षा देकर लौटी छात्राएं।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में सम्पन्न हुई हाईस्कूल परीक्षा में 2092 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक व उपजिलाधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कड़े दिशा-निर्देश दिए थे। इसके अनुपालन में जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा एक ओर जहां सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकॉर्डर लगवाए गए थे ताकि बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शी व नकलविहीन सम्पन्न कराई जा सके। आज प्रथम पाली में सम्पन्न हुई हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा में जिले में 2092 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह के अलावा सभी तहसीलों में तैनात उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों के अलावा स्टेटिक मैजिस्ट्रेटों द्वारा परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा केंद्रों पर तैनात केंद्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षकों को बोर्ड परीक्षा निष्पक्ष व नकलविहीन सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
उधर नागल क्षेत्र में गुरुवार को शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में जनता इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र में हाईस्कूल में कुल 629 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 26 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में 511 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया तथा 35 अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार ने बताया कि कॉलेज को हाई स्कूल के 655 तथा इंटरमीडिएट के 546 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा निर्विघ्न व नकल रहित परीक्षा संपन्न कराने को सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।