2001 Parliament Attack : पीएम मोदी ने शहीदों को किया याद, कहा- हमेशा आभारी रहेगा देश

2001 Parliament Attack : पीएम मोदी ने शहीदों को किया याद, कहा- हमेशा आभारी रहेगा देश

नई दिल्ली । 19 साल पहले आज ही के दिन आतंकियों ने संसद पर हमला कर पूरे देश में हलचल मचा दी थी। बंदूकधारियों ने संसद परिसर पर हमला कर अंधाधुंध फायरिंग की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शहीद वीर सपूतों को याद करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘हम 2001 में इस दिन अपनी संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को कभी नहीं भूलेंगे। हम उन लोगों की वीरता और बलिदान को याद करते हैं जिन्होंने संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी थी। भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा।’

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दिन को याद करते हुए कहा, ‘2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूं। कृतज्ञ राष्ट्र आपके अमर बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।’

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे