पश्चिमी यूपी के इन चार जिलों में मिले 20 नए कोरोना संक्रमित, पढ़िए- अब तक कितने हो चुके ठीक

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में बुधवार को दो और नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बताया गया कि ये दोनों ही विदेश से अपने घर लौटे हैं। अब जनपद में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 117 पहुंच गया है। इनमें से 60 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। वर्तमान में सक्रिय केस 55 हो गए हैं। वहीं मुजफ्फरनगर में भी बुधवार को तीन नए केस सामने आए हैं।

बुधवार को मिले संक्रमित मरीज शहर के अलग- अलग क्षेत्र से है। एक थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के गांव काजीवाला और दूसरा मंडावर के मोहल्ला कस्साबान का रहने वाला है। दोनों मरीज मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र स्वाहेड़ी पर क्वारंटीन थे। ये दोनों संक्रमित कुवैत से 30 मई को अपने घर लौटे थे। सीएमओ डॉ. विजय कुमार यादव ने बताया कि 29 मई को ये दोनों फ्लाइट से लखनऊ तक आए थे। इसके बाद इन्हें 31 मई को क्वारंटीन किया गया था।
उधर, मुजफ्फरनगर जनपद में बुधवार को भी कोरोना के तीन नए केस सामने आए हैं। सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि बुधवार को आई 83 लोगों की जांच रिपोर्ट में से तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कुवैत से आया रथेड़ी गांव का युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जबकि बाकी दो प्रवासी श्रमिक हैं, जो मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। ये दोनों महाराष्ट्र से आए थे।

बता दें कि ये तीनों दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्वारंटीन थे। जहां से तीनों को कोविड- अस्पताल बेगराजपुर भेजा जा रहा है। जनपद में अब कोरोना के कुल केस 97 हो गए हैं, जिनमें से 45 ठीक हो चुके हैं, जबकि एक महिला की मौत हो गई है। अब जिले में सक्रिय केस बढ़कर 51 हो गए हैं।

शामली में सिपाही की पत्नी सहित तीन कोरोना पॉजिटिव मिले
वहीं शामली में भी बुधवार को मेरठ मेडिकल से 10 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिनमें दो महिला समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें एक महिला शामली क्षेत्र के एक गांव की निवासी है और दिल्ली पुलिस में सिपाही की पत्नी बताई है। सिपाही अपनी पत्नी के साथ 27 मई को दिल्ली से अपने गांव आया था। अन्य दो पॉजिटिव केस झिंझाना क्षेत्र के अलग- अलग गांव के निवासी हैं। इनमें एक महिला कोरोना पॉजिटिव है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों के सैंपल 31 मई को लेकर जांच को भेजे गए थे।

बागपत में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव
बागपत जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को जिले में कोरोना के 12 नए मामले मिले हैं। इनमें बड़ौत नगर के 11 और एक मामला खेकड़ा नगर में मिला है। दोनों जगह सब्जी आढ़ती के संपर्क में आए अधिकतर लोग पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ. आरके टंडन ने पुष्टि की है। जिले में अब संख्या बढ़कर 62 हो गई है।


विडियों समाचार