शामली: योगी सरकार में ब्राह्मणों का पलायन, 2 दर्जन परिवारों ने चिपकाए पोस्टर

शामली: योगी सरकार में ब्राह्मणों का पलायन, 2 दर्जन परिवारों ने चिपकाए पोस्टर

शामलीः शामली के गांव हसनपुर में 4 दिन पहले बच्चों में पब्जी गेम खेलने को लेकर विवाद हो गया था। वहीं यह विवाद इतना बढ़ गया था कि दो पक्षों में गोलियां भी चली थी जिसमें एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए थे। जिन्हें शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहीं अब 4 दिन बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। अब पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर भी मुकदमा पंजीकृत कर दिया है, जिससे गांव हसनपुर में ब्राह्मण परिवार के लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।
PunjabKesari
इतना ही नही पीड़ितों ने मंत्री व विधायक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की हैं। वही गांव से एक परिवार पलायन करता नजर भी आया है, जो ट्रैक्टर ट्राली में अपना सामान भरकर मासूम बच्चों के साथ पलायन कर रहा है। इसके अलावा गांव में लगभग 2 दर्जन ब्राह्मण परिवारों ने अपने घर के बाहर पलायन के पोस्टर चस्पा किए हैं।
PunjabKesari
दरअसल, शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर में 23 अगस्त को बच्चों में पब्जी गेम खेलने को लेकर कहासुनी हो गई थी। यह कहासुनी ब्राह्मणों ओर जाटों के बीच हुई थी, जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई भी संज्ञान नहीं लिया था। पुलिस की लापरवाही के चलते 24 अगस्त को दोनों पक्षों में दोबारा झगड़ा हो गया था। यह झगड़ा इस हद तक पहुंच गया था कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर घर में घुसकर गोलियां बरसाई थी, जिसमें दो युवतियों व एक युवक को छर्रे लगे थे। एक व्यक्ति के कंधे में गोली लगी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए दोनों पक्षों से 4 लोगों को हिरासत में ले लिया था। गोली चलाने के आरोपी एक व्यक्ति को पुलिस ने जेल भी भेज दिया था।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि पुलिस ने 4 दिन बाद दोबारा इस मामले को नया मोड़ देते हुए पीड़ितों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस की इस तानाशाही से पीड़ित पक्ष पलायन करने को मजबूर हो गए है। गांव हसनपुर के पीड़ित ब्राह्मणों ने हाथों में पलायन ओर विधायक व कैबिनेट मंत्री मुर्दाबाद की तख्ती लेकर जमकर नारेबाजी की। पीड़ित पक्ष ने पुलिस की इस तानाशाही के पीछे बीजेपी कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और सदर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल पर आरोप लगाया है।
PunjabKesari
पीड़ितों ने पोस्टर के माध्यम से लिखा है कि योगी सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है। पीड़ित पक्ष की महिलाओं और बुजुर्गों का कहना है कि हमारे घर के सदस्यों पर ही गोलियां चलाई गई हैं, जिसमें 2 लड़कियां एक युवक व एक व्यक्ति घायल हुआ है और अब पुलिस ने हम लोगों के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस पूरी घटना क्रम के पीछे बीजेपी विधायक तेजेंद्र निर्वाल और कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा है। पीड़ितों ने बताया कि बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसकी वजह से हम सब यहां से पलायन कर रहे हैं।
PunjabKesari
24 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर में खेल के विवाद में हुए झगड़े पर सीओ सिटी का कहना है कि हसनपुर में 2 पक्षों के बीच खेल के विवाद में जो झगड़ा हुआ था उसमें श्रीनिवास शर्मा की ओर से 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिनमें से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। पीडित पक्ष के लोग पुलिस द्वारा उल्टे उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिस अफसर अभी भी इसे लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस हमले के आरोप में फरार चल रहे 3 आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।


विडियों समाचार