2.5 किलो RDX और हैंड ग्रेनेड… गणतंत्र दिवस पर देश में ‘रक्तपात’ की साजिश नाकाम, पंजाब पुलिस ने 5 आतंकी दबोचे!
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पंजाब पुलिस ने देश के दुश्मनों के नापाक इरादों को मिट्टी में मिला दिया है। शुक्रवार को एक बड़े ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो अलग-अलग आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर स्थित राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने बब्बर खालसा के सदस्य शरणप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के साथ ही एक सुरक्षा प्रतिष्ठान पर होने वाले संभावित हमले को टाल दिया। शरणप्रीत सिंह, तरन तारन के दिनेवाल गांव का रहने वाला है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शरणप्रीत के पास से एक हथगोला, नौ एमएम की एम ग्लॉक पिस्तौल, पांच कारतूस और 65 ग्राम आईईसी (मेथाम्फेटामाइन) मादक पदार्थ जब्त किया गया। डीजीपी यादव ने पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक और बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि होशियारपुर पुलिस ने जालंधर की काउंटर इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त अभियान में बीकेआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आरडीएक्स आधारित 2.5 किलोग्राम का एक विस्फोटक उपकरण और कारतूसों के साथ दो पिस्तौल जब्त की गईं।
पुलिस महानिदेशक यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस आतंकी नेटवर्क का संचालन अमेरिका स्थित बीकेआई के संचालकों द्वारा किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बरामद आईईडी आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर लक्षित आतंकी हमले के लिए तैयार किया गया था।’’
इस संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत होशियारपुर के गढ़शंकर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ होशियारपुर के गढ़शंकर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिलजोत सिंह सैनी, हरमन उर्फ हैरी, अजय उर्फ मेहरा और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श कंधोला के रूप में हुई है।’’
अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि शरणप्रीत विदेश में बैठे बीकेआई के आतंकियों निशान सिंह उर्फ निशान जौरियन, आदेशबीर सिंह उर्फ आदेश जमराई और सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा देओल के आदेश पर काम कर रहा था।
ऑपरेशन 1: अमृतसर में सुरक्षा प्रतिष्ठान पर हमले की साजिश फेल
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर स्थित ‘स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल’ (SSOC) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
मुख्य गिरफ्तारी: तरन तारन के दिनेवाल गांव का निवासी शरणप्रीत सिंह गिरफ्तार।
घातक हथियार: उसके कब्जे से एक जिंदा हथगोला, 9mm ग्लॉक पिस्तौल, पांच कारतूस और 65 ग्राम नशीला पदार्थ (ICE) बरामद हुआ है।
आकाओं का हाथ: शरणप्रीत विदेश में छिपे आतंकी निशान सिंह, आदेशबीर सिंह और सिमरनजीत सिंह सिम्मा के सीधे संपर्क में था और किसी बड़े सुरक्षा प्रतिष्ठान को निशाना बनाने की फिराक में था।
ऑपरेशन 2: होशियारपुर में 2.5 किलो RDX के साथ 4 आतंकी ढेर
दूसरी बड़ी सफलता होशियारपुर पुलिस और जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली।
आतंकियों की पहचान: दिलजोत सिंह सैनी, हरमन उर्फ हैरी, अजय उर्फ मेहरा और अर्शदीप सिंह।
विस्फोटक सामग्री: इनके पास से 2.5 किलोग्राम RDX आधारित IED (विस्फोटक), दो पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।
टारगेट: पुलिस के अनुसार, यह भारी-भरकम IED आगामी गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान लक्षित आतंकी हमले (Targeted Attacks) के लिए तैयार किया गया था।
