सोपोर में घेर लिए गए 2-3 आतंकवादी, सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सोपोर के पानीपोरा में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा हुआ है। बता दें कि कल रात से ही ये मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है। बता दें कि कल रात संदिग्ध हरकतों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने घेरा डाला और आसपास के इलाके को सुरक्षाबलों ने खाली करवा लिया। इसके बाद से सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि कल रात से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है।