नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने के लिए भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुरू की है। कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का समापन कश्मीर में होगा। यात्रा को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है, लेकिन विपक्षी दल ही इस यात्रा का विरोध कर रहे हैं। केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीएम ने भारत जोड़ो यात्रा का विरोध किया है। पार्टी ने इस पर सवाल उठाए हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस की यात्रा को लेकर सीपीएम की तरफ से बयान जारी किया गया है। सीपीएम ने एक बयान में कहा, ‘कांग्रेस सीपीएम शासित केरल में 18 दिन और भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो दिन बिताएगी। भाजपा-आरएसएस से लड़ने का यह एक अजीब तरीका है।’
बता दें कि कांग्रेस की यात्रा अभी केरल से होकर गुजर रही है। केरल में 18-19 दिनों की अवधि में 450 किमी का सफर तय किया जाएगा। कांग्रेस की केरल में यात्रा की लंबी अवधि को लेकर ही सीपीएम खिसियाई हुई है। सीपीएम का कहना है कि कांग्रेस को भाजपा शासित राज्यों में भी लंबे समय तक यात्रा निकालनी चाहिए।
Communist Party of India (Marxist) criticises Congress’ ‘Bharat Jodo Yatra’, says spending 18 days in Left-ruled Kerala and just two in BJP-ruled Uttar Pradesh is a “strange way to fight BJP-RSS”
150 दिनों में तय होगी 3,570 किमी की दूरी
गौरतलब है कि इस यात्रा के तहत यात्रा 150 दिनों की अवधि में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी इस दौरान तमिलनाडु में कन्याकुमारी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक 3,570 किमी की दूरी तय करेगी। इस दौरान 22 बड़े शहरों में मेगा रैलियां होंगी।