महाराष्ट्र में कोरोना से 178 लोगों की मौत, 2,786 नए मामले आए सामने
मुंबईः महाराष्ट्र में कोविड-19 से 178 और लोगों की मौत हुई जबकि 2,786 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,744 तक पहुंच गई जिनमें से 4,128 लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी एक स्वास्थय अधिकारी द्वारा दी गई।
महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है। इसके बाद तमिलनाडु दिल्ली और गुजरात में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हैं। महाराष्ट्र में भी ज्यादातर मामले देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर मुंबई से सामने आ रहे हैं।
उद्धव ठाकरे सरकार का कुप्रबंधन राज्य में कोरोना वायरस मामले बढ़ने का जिम्मेदार
वहीं कोरोना मामलों को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति भी जारी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने सोमवार को कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार का कुप्रबंधन राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार है।