राजकीय आई0टी0आई0 में आयोजित सत्र में 162 सरकारी कर्मियों कोरोना वैक्सीन की ली पहली डोज
सहारनपुर [24CN]। राजकीय आई0टी0आई0 में जनपद के विभिन्न राजकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को कोरोना की वैक्सीन लगाने हेतु सत्र आयोजित किये गये। आयोजित सत्र में 18 से 44 वर्ष के 120 तथा 45 से अधिक आयुवर्ग के 47 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवायी। इस प्रकार राजकीय आई0टी0आई0 में आयोजित सत्र में कुल 167 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।
18 से 44 आयुवर्ग में परिवहन विभाग के 84, शिक्षा विभाग के 22, सिंचाई विभाग के 07, आयुक्त कार्यालय के 02, मत्सय विभाग का 01, काॅपरेटिव विभाग का 01 कर्मी भी शामिल है। इसी प्रकार 45 से अधिक आयुवर्ग में कृषि विभाग का 01, पशुपालन विभाग का 01, शिक्षा विभाग के 22, विकास भवन के 03, सिंचाई विभाग का 01, परिवहन विभाग के 14, जिलाधिकारी कार्यालय का 01 अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा 01 पुलिसकर्मी, 01 इंजीनियर भी शामिल है।
आयोजित सत्र में सुपरवाइजर श्री प्रदीप सैनी, ए0एन0एम0 प्रियंका, शकुंतला सहित आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित रही।