ज्ञानदीप समाज कल्याण युवा संस्था का 15वाँ दीप-प्रज्जवलन एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

ज्ञानदीप समाज कल्याण युवा संस्था का 15वाँ दीप-प्रज्जवलन एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम संपन्न
  • सहारनपुर में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर। ज्ञानदीप समाज कल्याण युवा संस्था द्वारा स्थानीय एस.एम. इंटर कॉलेज में 15वाँ दीप-प्रज्जवलन एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 11नम्बर को सुबह 11बजकर 11 मिनट 11 सेकंड पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विस सहारनपुर के अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी, संरक्षक पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश मलिक, संस्थाध्यक्ष टेलीफिल्म अभिनेत्री श्रीमति अल्पना तलवार तथा प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को सोशल मीडिया क्राइम एवं मोबाइल फोन के दुरुपयोग से बचने के लिए जागरूक किया। वक्ताओं ने कहा कि मोबाइल का संयमित व शिक्षाप्रद उपयोग ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।

कार्यक्रम में महिला सचिव श्रीमति रेखा रोहिला ने दीप से दीप जले गीत प्रस्तुत किया। संस्थापक महासचिव वेदप्रकाश पोपली ने 11 दीपों पर आधारित गीत और संयोजक सुनील कालड़ा ने राष्ट्रभक्ति गीत गाकर वातावरण को भावनात्मक बना दिया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट अशोक पोसवाल, रंगकर्मी प्रवेश धवन, उद्योगपति स.एस.एच. चड्ढा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जोगेन्द्र लाला, नीना शर्मा, निशा शर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने छात्रों से शिक्षाप्रद सामग्री सोशल मीडिया पर साझा करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में रामवीर सिंह, अनिल गर्ग, विश्वास त्यागी, ममता अरोड़ा, कुसुम वालिया, शिवांग तलवार, नंदकिशोर रोहिला, सुनील सागर, रवि टण्डन एवं संदीप कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अंत में दिल्ली बम विस्फोट में मारे गए 10 मृतकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति अल्पना तलवार ने की तथा संचालन अरुण सूरी ने किया।


Leave a Reply