152 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

- सहारनपुर में स्वैच्छिक रक्तदान करता रक्तदाता।
सहारनपुर[24CN]। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 152 रक्तदाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। एसबीडी जिला अस्पताल ब्लड बैंक, सिटी ब्लड बैंक व बालाजी ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में 200 से अधिक रक्तदाताओं ने भाग लिया लेकिन 152 रक्तदाता ही रक्तदान कर सके। संस्था अध्यक्ष पंकज पांचाल ने बताया कि जनपद के रक्त कोषों में रक्त का स्टॉक लगभग पूरा होने के कारण किसी एक ब्लड बैंक में शिविर न लगाकर तीनों ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए जिससे समान रूप से रक्त की उपलब्धता बनी रहे।
संस्थापक तरूण भोला ने बताया कि संस्था लगातार थैलीसीमिया पीडि़तों के लिए अधिक से अधिक रक्तदान करती रहती है जिससे बच्चों को कभी रक्त की कमी महसूस न हो। उन्होंने बताया कि थैलासीमिया पीडि़त बच्चों को अपना जीवन जीने के लिए हर 15-20 दिन में रक्त की आवश्यकता पड़ती है जिसे इन्हीं शिविरों से पूरा किया जाता है। शिविरों में विवेक गर्ग, राजकुमार त्यागी, रोहित, डा. विजय सिंह, सपना ठाकुर, अंजू सिंह, अनीता शर्मा, नेहा सिंह, दिनेश तोमर, एल्विन, नितिन चौहान, मो. फराज, खालिद सलमानी, संचित सोनी, रोशनलाल सैनी, रेणु सैनी, मनमोहन, शेखर सैनी, अरविंद, अनुज राठी आदि ने रक्तदान किया।