नकुड़: डालेवाला में खेत पर मिला 15 साल के युवक का शव

- गला रेतकर की गई हत्या की आशंका
- गांव में फूटा ग़ुस्सा…
नकुड़ : थाना नकुड़ अंतर्गत डालेवाला गांव में सुबह-सुबह खेत में 15 वर्षीय युवक प्रिंस कश्यप का लहूलुहान शव मिला है। गला रेतकर की गई निर्मम हत्या ने पूरे गांव को दहला दिया है।
परिजन बीते कई घंटों से प्रिंस की तलाश में जुटे हुये थे।
ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है। वारदात की बर्बरता ने हर किसी को झकझोर दिया है। गांव में मातम पसरा है, तो वहीं लोगों का ग़ुस्सा भी उबाल पर है। पुलिस कई पहलुओं से जांच में जुटी है और हत्यारों की तलाश जारी है।
