Saharanpur News: सांसद के बेटे से मांगी 15 लाख की रंगदारी, एक गिरफ्तार
- मीट फैक्ट्री को बंद करवाने की धमकी देकर मांग रहे थे पैसा
सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा से बसपा सांसद के बेटे से 15 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने रंगदारी मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर रहमान के बेटे मोनिश रजा से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। बताया जा रहा है की मीट फैक्ट्री को बंद कराने की धमकी देकर नदीम कॉलोनी निवासी दो युवको द्वारा सांसद के बेटे से 15 लाख रुपये की मांग की गई।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान के नौकर सलीम की तेहरीर पर दो सितंबर को थाना जनकपुरी में फ़रमान और सलमान निवासी नदीम कालोनी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा रंगदारी मांगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। बसपा सांसद के बेटे मोनिश से रंगदारी मांगने का मामला जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ।
