सिद्ध पीठ श्री बालाजी हनुमान मंदिर में चारों धाम प्रतिमाओं का 14वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा से सम्पन्न

सिद्ध पीठ श्री बालाजी हनुमान मंदिर में चारों धाम प्रतिमाओं का 14वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा से सम्पन्न
  • सहारनपुर में चारों धाम की प्रतिमाओं का वार्षिकोत्सव मनाते श्रद्धालुगण।

सहारनपुर। महानगर के मौहल्ला चैन्ताला स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन श्री बालाजी हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित विलक्षण चारों धाम की प्रतिमाओं का 14वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्र कल्याण की कामना के साथ मनोकामना पूर्ण श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री बालाजी आध्यात्मिक सत्संग मंडल साधक परिवार के तत्वावधान में तथा स्वर्गीय पंडित वासुदेव शर्मा निर्मोही की प्रेरणा से किया गया।

प्रातःकाल आचार्य अंकुर भारद्वाज एवं नमन शास्त्री द्वारा विधि-विधान से देव पूजन संपन्न कराया गया, जिसमें प्रदीप कांबोज एवं नवनीत सिंह मुख्य यजमान रहे। श्री सत्यनारायण कथा का वाचन करते हुए कथावाचक भागवताचार्य अजय किरण महाराज ने कहा कि भगवान सत्यनारायण का श्रद्धा एवं विश्वास के साथ व्रत करने से सभी कष्ट दूर होते हैं, मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा अंततः मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि भगवान भाव के भूखे होते हैं और जो श्रद्धालु अटल विश्वास के साथ उनकी पूजा-अर्चना करता है, भगवान उसके भाव को समझकर उसके दुख दूर करते हैं। उन्होंने संतोष को जीवन का सबसे बड़ा गुण बताते हुए कहा कि संतुष्ट रहने से ही जीवन में सुख, शांति एवं प्रसन्नता प्राप्त होती है।

कार्यक्रम में मुकेश चैरसिया, पवन गोयल, विनय जिंदल, सतीश सिंगल, मानसिंह जैन, योगेश गोयल, विश्वनाथ गोयल, मंदिर अधिष्ठाता राकेश मोहन शर्मा, सुरेंद्र मोहन शर्मा, अजय शर्मा, विजय शर्मा, नितिन शर्मा, अभिषेक वशिष्ठ, अभिनव वशिष्ठ, अक्षत वशिष्ठ, मनोज गोयल, नितिन गोयल, संजीव गुप्ता, मनोज अग्रवाल, नवीन गर्ग, दीपक अग्रवाल, डॉ. राजेश वर्मा, सचिन गुप्ता, मनीष कालड़ा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।


Leave a Reply