13000 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया

13000 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया
  • सहारनपुर में थाना गागलहेड़ी पुलिस बरामद शराब को नष्ट करती हुई।

गागलहेड़ी [24CN] । पुलिस ने बुधवार को न्यायालय के आदेश पर 74 मुकदमों में अलग-अलग जगह से पकड़ी गई अवैध शराब को अधिकारियों की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर दबाया। आबकारी अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार अनिल कुमार राम, सीओ सदर मो. सैय्यद अली अब्बास, थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह मय स्टाफ की मौजूदगी में बोतले, देसी, अंग्रेजी, पव्वे कच्ची शराब जिनमें अरुणाचल प्रदेश की पकड़ी गई 1200 पेटी, सहित ओर अन्य हजारों लीटर शराब शामिल है। पुलिस के अनुसार 74 मुकदमो की लगभग 13,000 लीटर शराब पकड़ी गई थी।

थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर थाना क्षेत्र में अलग अलग 74 मुकदमा का अवैध शराब माल लगभग 13000 लीटर अधिकारियों की टीम की मोजुदगी में जेबीसी से गढ्ढा खुदवाकर जमीन में दबवाकर नष्ट कराया गया है, जो कि थाना क्षेत्र से अलग अलग जगह में पकड़ी गई थी। इस दौरान, एसएस आई गम्भीर सिंह ,एस आई प्रमोद कुमार, एस आई सबोध कुमार, एस आई,विजय सिंह, हेड मौर्य नरेन्द्र शर्मा, कांस्टेबल अनुज सिरोही, रणपाल सिंह, मोनू कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद


विडियों समाचार