1274 अधिवक्ताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

- सहारनपुर में सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में मतदान करता अधिवक्ता।
सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में कुल 1403 अधिवक्ताओं में से 1274 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष व महासचिव समेत सभी 11 पदों पर अपना भाग्य आजमा रहे 33 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद कर दिया जिसका खुलासा कल (आज) होने वाली मतगणना में किया जाएगा।
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी के. पी. सिंह, सहायक चुनाव अधिकारी मुनव्वर आफताफ, वीरेंद्र पुंडीर, प्रणय आदियान व अक्षयमित्र वत्स की देखरेख में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराए गए मतदान में कुल 1403 मतदाताओं में से 1274 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चार बूथ बनाए गए थे जिनमें से बूथ नम्बर 1 पर 323, बूथ नम्बर 2 पर 330, बूथ नम्बर 3 पर 320 व बूथ नम्बर 4 पर 301 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव मैदान में डटे सभी 33 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद कर दिया। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक ुचुनाव में मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह दिखाई पड़ा। चारों बूथों पर अधिवक्ताओं ने कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव मैदान में बाबू बिसम्बर सिंह गुट व प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच के प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला दिखाई दिया। जबकि प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के प्रत्याशी भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाते दिखाई पड़े। इस दौरान सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र चौहान, सचिन राजीव गुप्ता, पूर्व महासचिव आदित्य सिंह, पूर्व अध्यक्ष आदित्य अंगीरस, चौ. रणधीर सिंह, बाबू बिसम्बर सिंह पुंडीर, अश्विनी शर्मा, चंद्रजीत सिंह निक्कू, जमाल साबरी, राजीव त्यागी आदि सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।