शिविर में १२० रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

- सहारनपुर में एफबीडी ट्रस्ट के शिविर में सम्मानित रक्तदाता।
सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 120 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। एसबीबीए इंटर कालेज परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ पार्षद ज्योति अग्रवाल व पार्षद मयंक गर्ग ने संयुक्त रूप से किया।
ब्लड मोटिवेटर निखित माहेश्वरी व गौरव सैनी ने बताया कि भयंकर गर्मी के बावजूद भी क्षेत्रवासियों द्वारा बढ़-चढ़कर शिविर में भाग लिया गया और लोग रक्तदान करने तथा जोन बचाने के लिए एक साथ संस्था को सहयोग प्रदान किया। ब्लड मोटिवेटर आनंद मक्कड़ व प्रिंस गिरधर ने बताया कि गर्मी के दिनों में अक्सर ब्लड बैंक में कमी होने लगती है जिसके मद्देनजर थैलासीमिया पीडि़त बच्चों, गर्भवती महिलाओं और आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है।
रक्त की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संस्था नियमित रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। संस्था अध्यक्ष पंकज पांचाल ने बताया कि किसी भी इमरजेंसी के समय भी एफबीडी द्वारा जनपद में रक्त, प्लेटलेट्स व प्लाज्मा उपलब्ध कराने में अहम् भूमिका निभाई जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। दिल से सम्बंधित बीमारी के साथ-साथ शरीर में पनपने वाली अन्य संभावित बीमारियों को भी काफी हद तक रक्तदान करने से दूर किया जा सकता है। शिविर में तरूण भोला, अर्जुन शर्मा, पारथ माहेश्वरी, विनीत रामपाल, नीरू सिंह, कमल शर्मा, हर्ष नारंग, चेतन सचदेवा, ईशांत भाटिया, सोनिया गुप्ता, सुमित, अनुपम, गौरव आदि मौजूद रहे।
