गरीब परिवारों की ११ बेटियों की कराई शादी
![गरीब परिवारों की ११ बेटियों की कराई शादी](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/11/16spur11.gif)
- सहारपुर में नकुड़ में गरीब कन्याओं की शादी में मौजूद जनप्रतिनिधि।
नकुड़। बहुजन समाज पार्टी के नकुड़ विधानसभा प्रभारी साहिल खान व नकुड़ नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन खालिद खान द्वारा की गई गरीब परिवार की बेटियों की शादी में दिग्गज राजनीतिज्ञों ने नकुड़ पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया तथा उन्हें विदा किया।
गौरतलब है कि नकुड़ नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन खालिद खान द्वारा सदैव गरीब व बेसहारा लोगों की मदद का काम किया जाता है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज खान परिवार द्वारा 11 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार उनके निकाह व फेरे कराकर तथा दान-दहेज देकर सम्पन्न कराई गई।
विवाह कार्यक्रम में बसपा के मंडल को-आर्डिनेटर नरेश गौतम व जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने कहा कि जिस तरह खान परिवार द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह कार्यक्रम किया गया है वह वास्तव में सराहनीय है। पूर्व पालिका चेयरमैन खालिद खान व नकुड़ विधानसभा प्रभारी साहिल खान ने कहा कि वह कभी धर्म व जाति की राजनीति में विश्वास नहीं रखते।
वह हमेशा गरीबों व मुस्लिमों की आवाज बनकर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार की जो परम्परा रही है उसे कायम रखने के लिए वह हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं। इसलिए उन्होंने 11 गरीब बेटियों की शादी कराने की जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।
इस दौरान सरफराज, राईन, प्रेम खन्ना, इमरान मलिक, कारी मुकीम, ऑल इंडिया बंजारा फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी इकबाल निजामी, पूर्व सभासद इनाम निजामी, सभासद शमशाद खान, हसीन निजामी, राशिद कुरैशी, एम. एम. हनफी, दिलदार खान, राव जीशान, इरफान अंसारी, राव कामिल, अर्सलान खान, असलम, मौ. अहमद, सुएब निजामी, शब्बू खान, इकराम निजामी आदि मौजूद रहे।