न्याय दिवस में किया 11 प्रकरणों का निपटारा

- सहारनपुर में न्याय दिवस में मामलों का निस्तारण करते एसएसपी आकाश तोमर।
सहारनपुर [24CN]। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की पहल पर आयोजित 11 प्रकरणों का पुलिस अधिकारियों द्वारा नियमानुसार निस्तारण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा विगत दिवसों में मुकदमा एवं अन्य मामलों में से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों के सम्बंध में अपने कैम्प कार्यालय पर आयोजित न्याय दिवस में 17 प्रकरणों के शिकायतकर्ताओं व पीडि़त पक्ष को बुलाया गया था जिसमें 11 शिकायतकर्ता व पीडि़त पक्ष तथा सम्बंधित जांच अधिकारी मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा उपस्थित 11 प्रकरणों के शिकायतकर्ता/पीडि़त पक्ष की शिकायतों को सुनकर एवं अभिलेखों की समीक्षा कर मौके पर ही तत्काल निस्तारण कराया गया। अपरिहार्य कारणवश न्याय दिवस में अनुपस्थित शिकायतकर्ताओं के प्रकरणों में आगामी न्याय दिवस में उपस्थित होने के लिए तिथि नीयत की गई है। इस दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा मौजूद रहे।