तहसील नकुड के ग्राम खण्डलाना में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण
- पहली ग्राम पंचायत जहां सभी ग्रामीणों ने टीका लगवाया
सहारनपुर [24CN] । ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी नकुड़ श्री हिमांशु नागपाल ने कहा कि तहसील नकुड के ग्राम खण्डलाना विकास खण्ड गंगोह में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह पहली ग्राम पंचायत है जहां पर 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण की प्रथम डोज दी जा चुकी है। उन्होने कहा कि गांव में कोविड-19 टीकाकरण के लिए पिछले 02 सप्ताह से कैम्प लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा था। उन्होने कहा कि यह सहारनपुर वासियों के लिए हर्ष का विषय है कि सम्भवतः उत्तर प्रदेश राज्य की यह प्रथम ग्राम पंचायत है जंहा पर 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण की प्रथम डोज दी जा चुकी है। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि विश्वव्यापी महामारी से लड़ने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कोविड टीकाकरण कराएं।
श्री हिमांशु नागपाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि इस ग्राम पंचायत को माॅडल के तौर पर टीकाकरण की प्रभावी कार्यवाही के लिए तैयार किया गया। जहंा पर प्रचार-प्रसार एवं डोर-टू-डोर टीकाकरण के माध्यम से यह सम्भव हो पाया है। उन्होने बताया कि शुरूआत में ग्राम के कुछ समुदाय द्वारा टीकाकरण का विरोध किया गया एवं टीका लगवाने से मना किया गया। यह देखते हुए ग्राम में उनके द्वारा स्वयं एम0ओ0आई0सी0 गंगोह, लेखपाल, ए0एन0एम0 एवं आशा की टीमों द्वारा निरन्तर प्रयास करते हुए ग्राम में विचार गोष्ठी, कैम्प आदि का आयोजन किया गया एवं टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने के पश्चात ग्रामवासी टीकाकरण के लिए तैयार हुए। उन्होने कहा कि ग्राम के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा भी निरन्तर प्रयासरत रहते हुए इसमें पूर्ण सहयोग दिया गया। ग्राम में टीकाकरण कराने वाले 900 लाभार्थी शामिल रहे एवं 08 ऐसे व्यक्ति जो गम्भीर रूप से बीमार है का टीकाकरण बीमारी के चलते नहीं किया जा सका। इस ग्राम पंचायत में उपयोग में लायी गयी योजना को दूसरी ग्राम पंचायतों में भी लागू कर अभियान के तौर पर उनमें शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जा रहा है ताकि कोविड-19 महामारी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने इसके लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरे फ्रंटलाईन कार्यकत्र्ताओं को भी बधाई दी है।