स्वनिधि से समृद्धि योजनाओं की हो शत-प्रतिशत प्रगति
सहारनपुर दिनांक 16 अक्टूबर, 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण जिला शासी निकाय की बैठक आहूत की गयी।
मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती योजना में प्रस्तावित निर्माण कार्यों की एनओसी संबंधित नगरीय निकाय से ली जाए। 75 प्रतिशत पूर्ण हुए कार्य को शीघ्रता से शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। उन्होने नए कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोई भी कच्चा निर्माण कार्य अनाधिकृत कालोनियों में न किया जाए। पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य एवं ऋण वितरण में अन्तर होने के कारण उन्होने निर्देश दिए कि बैंकों से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।
स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत शामिल योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति शत-प्रतिशत की जाए तथा पीएम सुरक्षा बीमा योजना एवं पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे आमजन को बताते हुए इसका प्रचार-प्रसार कर आवेदन के लिए प्रेरित किया जाए। पीएम आवास योजना में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय भुगतान में लाभार्थियों की संख्या में भिन्नता पाए जाने पर सभी अधिशासी अधिकारियों को कल शाम तक मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने यदि निर्माण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण है तो इनका जिओटैग संबंधित कम्पनी द्वारा क्यों नहीं किया गया का प्रमाण पत्र पीओ डूडा के द्वारा उपलब्ध करवाया जाए। शहरी पथ विक्रेताओं के लिए बेहतर स्थानों का चिन्हांकन किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण श्री वेद प्रकाश यादव, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।