सामुदायिक शौचालयों की हो शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग

सामुदायिक शौचालयों की हो शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग
  • सहारनपुर में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करते मंडलायुक्त।

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डा. हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग होने के साथ-साथ विद्यालय खुलने से पूर्व बेहतर साफ-सफाई करा ली जाए तथा सभी कार्यों को समय से गुणवत्ता से पूरा किया गया।

मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद आज मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में उत्तर प्रदेश शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों वाले बिंदुओं की समीक्षा कर रहे थे। मण्डलायुक्त ने बंधुआ श्रमिकों की जानकारी प्राप्त करने के बाद कहा कि इससे संबंधित प्रकरण जोकि उप जिलाधिकारी न्यायालय में लम्बित है को यथाशीघ्र निस्तारित कराया जाए तथा श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए एनजीओ से भी समन्वय स्थापित किया जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के मण्डल में लम्बित कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

.पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान निर्मित सामुदायिक शौचालयों की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की सूची स्कूलों सहित ग्राम पंचायती राज विभाग को उपलब्ध करवाने तथा 15 जून से खुलने वाले स्कूलों की साफ-सफाई पहले से ही करवाना सुनिश्चित करें।

कौशल विकास विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि युवाओं को तकनीकी रूप से गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाए जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें। डा. हृषिकेश भास्कर यशोद ने निर्देश दिये कि सभी विभागीय मण्डलीय अधिकारी जनपदवार स्तर से सही तथ्यों को लेते हुए विश्लेषण करते हुए मण्डलीय बैठक में अवगत कराएं जिससे कमियों को दूर किया जा सके और आवश्यकता पडने पर कार्यवाही की जा सके।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को निर्देश दिए कि मण्डल में चिन्हित कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने में लापरवाही न बरती जाए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुनील कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक पंचायत हरिकेश बहादुर, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी, एडी बेसिक योगराज सिंह, डीसी फूड आर. एन. यादव, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय पवन कुमार, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी दीपक चन्द्र पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार