72 सत्र आयोजित कर 10 हजार 600 नागरिकों को टीका लगाया जायेंगा
सहारनपुर [24CN] : 01 जुलाई को 45 आयु वर्ग तथा 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को 72 सत्र आयोजित कर 10 हजार 600 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगायी जायेंगी। अभिभावकों और महिलाओं के लिए भी अलग से सत्र आयोजित किये जायेंगे तथा शहरी क्षेत्र में भी नागरिकों को जागरूक करने के लिए कैम्प का आयोजन किया जायेंगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजीव मांगलिक ने आज यहां यह जानकारी दी।
उन्होने कहा कि विकासखण्ड गंगोह के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगोह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तीतरों, सिकन्दरपुर, कुंडाकला में 45 आयु वर्ग से अधिक नागरिकों को तथा सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र गंगोह में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 01 जुलाई को टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड मुजफ्फराबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजफ्फराबाद तथा राष्ट्रीय विद्यापीठ छुटमलपुर में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 01 जुलाई को टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड पुंवारका के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंुवारका और हरोडा में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 01 जुलाई को टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड रामपुर मनिहारान के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मनिहारान में 45 आयु वर्ग से अधिक तथा 18 से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को 01 जुलाई को टीका लगाया जायेगा।
इसी प्रकार जनपद के विकासखण्ड सरसावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसावा, चिलकाना तथा राधा स्वामी सत्संग भवन पिलखनी में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों और मेडिकल काॅलेज में 18 से 44 आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड देवबन्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबन्द में 45 से अधिक आयु वर्ग तथा 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड नागल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागल में 45 आयु वर्ग से अधिक और 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 01 जुलाई को टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड नकुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नकुड़ में 45 आयु वर्ग से अधिक और 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 01 जुलाई को टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड नानौता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानौता में 45 आयु वर्ग से अधिक और 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 01 जुलाई को टीका लगाया जायेगा। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडगांव में 45 आयु वर्ग से अधिक लोगों का टीकाकरण होगा।
विकासखण्ड सढौली कदीम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहट में 45 आयु वर्ग से अधिक और 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 01 जुलाई को टीका लगाया जायेगा।
विकासखण्ड बलियाखेडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनहेटी खडखडी में 01 जुलाई को 45 आयु वर्ग से अधिक और 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को को टीका लगाया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबदलपुर, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर कांकरकुई में 45 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
सहारनपुर शहर में जिला चिकित्सालय, नेहरू मार्किट तथा आशा मोडर्न स्कूल में 45 आयु वर्ग से अधिक नागरिकों को प्रथम डोज टीका लगाया जायेंगा। जबकि जिला महिला अस्पताल में दुसरी डोज का वैक्सीनेशन होगा। 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय, नेहरू मार्किट तथा आशा मोडर्न स्कूल, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आवास एवं विकास, माहीपुरा, अशोक बिहार और बाजोरिया इण्टर काॅलेज में प्रथम डोज का टीका लगाया जायेंगा। जबकि पुलिस लाईन, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलालपुर और जिला महिला अस्पताल में दुसरी डोज का टीका लगाया जायेंगा।
अभिभावक स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र बाजोरिया इण्टर काॅलेज तथा आशा मोडर्न स्कूल में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के अभिभावकों को कोविड वैक्सीन लगेगी। कार्यस्थल कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर के तहत जनमंच, प्राइमरी स्कूल बेहट बस स्टैण्ड, जैन मंदिर सर्राफा बाजार तथा जिला कारागार में 45 आयु वर्ग से अधिक और 18 से 44 आयुवर्ग के राजकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों, वाहन चालक, कंडक्टर, व्यापारियों आदि के टीकाकरा किया जायेंगा। इसी प्रकार महिला स्पेशल कोविड वेक्सीनेशन केन्द्र एस0ए0एम0 इण्टर काॅलेज तथा राधा स्वामी सतसंग भवन पिलखनी में 18 से 44 आयुवर्ग की सभी महिलाओं को कोरोना टीकाकरण कराया जायेगा।