भाजपा नेता से ठगे 10 लाख रुपये, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, पढ़ें क्या है पूरा माजरा
सहारनपुर में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अमित गगनेजा को प्लॉट दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोप है कि भगवानपुर में काटी गई कॉलोनी में एक ही प्लॉट को सहारनपुर के ही दो लोगों को बेच दिया गया।
जनकपुरी थाना क्षेत्र के बाजोरिया रोड स्थित प्रकाश पुरम निवासी अमित गगनेजा का कहना है कि लगभग छह माह पूर्व अश्वनी कुमार गौड़ निवासी 67, न्यू राजधानी एंक्लेव, प्रीत विहार, दिल्ली 92 और कुलभूषण जैन निवासी 262 मॉडल टाउन, सोनीपत हरियाणा उनके मकान में किराए पर रहते थे। आरोप है कि दोनों किराएदारों ने उन्हें बताया कि उन्होंने प्रीत विहार फेस वन नाम से एक कॉलोनी ग्राम करौंदी, तहसील भगवानपुर जिला हरिद्वार में काटी हुई है। उसमें वह भी प्लाट ले लें। आरोपियों ने उन्हें कॉलोनी का नक्शा भी दिखाया। उन्हें यह भी बताया कि प्रॉपर्टी के डायरेक्टर कुलभूषण जैन ने अश्वनी गौड़ को संबंधित प्रॉपर्टी खरीदने एवं बेचने के अधिकार दिए हैं। 30 मई 2019 को इसके कागज भी दिखाए।
वहीं आरोपियों पर यकीन करके उन्होंने सौ गज का एक प्लॉट प्रीत विहार फेस वन में 1362555 रुपये में खरीद लिया। एडवांस के तौर पर 3.20 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से अश्वनी गौड़ के माध्यम से खाते में चार जून को जमा करा दिए, जबकि 1.80 लाख रुपये कैश दिया गया। 10 जून को नोटरी भी कराई गई। उसी कॉलोनी में 40 गज का एक प्लॉट 9.25 लाख रुपये में तय किया गया। जिसके पांच लाख रुपये तीन जुलाई को अश्वनी गौड़ के खाते में एडवांस जमा करा दिए गए। इसकी भी पांच जुलाई को नोटरी करा दी गई। 30 सितंबर 2019 को ही इसका बैनामा होना था, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद आरोपियों ने बैनामा नहीं किया। बाद में उन्हें पता चला कि जो प्लॉट उन्हें बेचा गया है, उसी प्लॉट को आरोपियों ने विजय निवासी राधा कृष्ण कॉलोनी, थाना कुतुबशेर को भी छह लाख रुपये में बेच दिया है। उससे भी एडवांस लेकर रसीद दे रखी है, जबकि उसी प्लॉट के उनसे पांच लाख रुपये ले रखे हैं। उसके बाद से ही आरोपी उनका मकान छोड़कर कहीं और रहने लगे।
इसके बाद 27 नवंबर को वह और विजय कुमार आरोपियों से मिलने के लिए शिव कुमार राणा के पेपर मिल रोड ऑफिस में पहुंचे और एक ही प्लॉट को दो लोगों को बेचे जाने के बारे में पूछा। आरोप है कि दोनों भड़क गए और उनके साथ अभद्रता की। यही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अमित गगनेजा ने कुलभूषण जैन और अश्वनी कुमार गौड़ के खिलाफ जनकपुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जनकपुरी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी कुलभूषण को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।