10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हुआ समापन

10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हुआ समापन
  • सहारनपुर में प्रदर्शनी के समापन अवसर पर सम्मानित किया हस्तशिल्पी।

सहारनपुर। सियोन हैण्डीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लि. सहारनपुर के तत्वावधान में चल रही प्रदर्शनी/मेले का आज समापन हो गया। प्रदर्शनी में आए हस्तशिल्पियों को अच्छा हस्तनिर्मित सामान प्रदर्शित करने एवं बिक्री करने पर सम्मानित किया गया। विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सियोन हैण्डीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लि. सहारनपुर द्वारा पेपर मिल रोड स्थित कृष्णा गार्डन में आठ दिसम्बर से 10 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसका आज विधिवत समापन हो गया।

प्रदर्शनीं हैण्डीक्राफ्ट आइटम व अन्य हस्तनिर्मित सामान (वस्त्र, बैग आदि) की लगभग 20 स्टॉल लगाई गई थी जिप पर उच्च क्वालिटी का हस्तनिर्मित सामान रखा गया था जिसे खरीदने वालों की लगातार 10 दिन भारी भीड़ लग रही।  सियोन हैण्डीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लि. सहारनपुर के निदेशक स्टेट अवार्डी राजपाल सिंह ने बताया कि  प्रदर्शनी में शामिल शिल्पियों ने अपनी-अपनी स्टॉलों पर हुई बिक्री के बारे में जानकारी दी।

अधिक बिक्री करने वाली शिल्पी  कु. सोनिया ने बताया कि मेरे स्टॉल पर 90 प्रतिात सामान की बिक्री हुई है तथा पायल के स्टॉल पर 75 प्रतिशत बिक्री हुई  है। समापन समारोह में प्रथम स्थान सोनिया, द्वितीय स्थान पर रविता व तृतीय स्थान पर किरन रही है। इस अवसर पर सभी शिल्पियों को सियोन हैण्डीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लि. सहारनपुर की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रदर्शन करने वालों में रश्मि, प्रियंका, संसारवती, आरती, शशी, सुचिता, विपिन, दिनेश आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply